सेवा की निर्मल धारा सांई कृपा (नोएडा) के बच्चों के लिए अभिप्रेरणा सत्र व सहयोग
ध्यान गुरु ‘ अर्चना दीदी ‘ ध्यान साधना के साथ साथ सेवा पर भी बल देते हुए सदैव सेवा कार्यों को प्रेरित करती हैं | दीदी की सद्प्रेरणा से ही 26 फरवरी 2017 , को सांई कृपा आश्रम के बच्चों के लिए सेवा गतिविधि आयोजित की गयी | दीदी के आशीर्वाद से जिन शिष्यों को इस सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ उनमें सम्मिलित थे -
आस्थाजी , प्रवीनजी, सुचेताजी, कनुप्रिया, सोनीजी, निशाजी, आवृत, नीना, आशीष, हिमांशी, प्रथम, श्री शिवनारायण गुप्ताजी, श्रीमतिनिर्मलागुप्ताजी, विजयजी, प्रभाजी, सृष्टि, विमलजी, मधुलिकाजी, अपराजिता, ख्याति, अंजू
इन सभी ने मिलकर बच्चों को हास्य योग, योगाभ्यास तथा उन्हें गणित के कई सरल तरीके बताए | बच्चों ने कहानी ओर कविताएँ भी सुनाई | सभी बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भी भाग लिया |
संस्था द्वारा बच्चों को अनेक उपहार भी गए | दीदी की प्रेरणा व शक्ति से ही सभी को यह अवसर तथा सेवा का यह पुण्य प्राप्त हुआ | सत्र के पश्चात बच्चों के मुख पर मुस्कान देखकर सभी आनन्दित हुए । सांई कृपा आश्रम के सहयोग स्वरूप संस्था द्वारा बच्चों को भोजन प्रदान किया गया | दीदी के श्री चरणों में प्रणाम के साथ यह सेवा गतिविधि सम्पन्न हुई |
*!! हरि ॐ श्री दीदी हम सब पर रहम नज़र करना।।।।।।*
ReplyDeleteकहो तो फूल बन जाऊँ,
तुम्हारी ज़िन्दगी का उसूल बन जाऊँ,
सुना है रेत पे चल के तुम महक जाती हो ,
कहो तो अबकी बार ज़मीन की धूल बन जाऊँ,
बहुत नायाब होते हैं जिन्हें तुम अपना कहती हो ,
इजाज़त दो कि मैं भी
इस क़दर अनमोल बन जाऊँ।
श्री दीदीजी की कृपा हम सब पर निरंतर बनी रहे......!!
♡ हरि ॐ ♡ ♡ श्री दीदी ♡