Tuesday, 7 February 2017

ध्यान गुरु “अर्चना दीदी” दो मास के लिए उच्च साधना, गहन ध्यान एवं मौन में अवस्थित

सभी साधकों को ज्ञात है  कि हम सभी की श्रद्धा की केन्द्र महामना *ध्यान गुरु “अर्चना दीदी”* दो मास के लिए अपनी विशेष साधना एवं मौन में लीन हैं । ध्यान की गहराइयों में उतरकर परम के अथाह सागर से अमूल्य रत्न एवं मोती प्राप्त करने की उनकी यह तपस्या व साधना अति महत्वपूर्ण एवं कीर्ति स्तम्भ है ।

माना जाता है कि जब सिद्ध व सन्त अपनी साधना में रत होकर धरती पर वास करते  हैं तो उस समय उनके भीतर से निकलने वाली दिव्यतरंगें, प्राणी मात्र के लिए की जाने वाली कल्याण की कामना एवं आशीर्वाद से धरावासियों का जो उपकार होता है, वह कल्पना से भी परे है ।

समस्त साधक दीदी के दर्शन एवं आशीर्वाद की शुभाकांक्षा लेकर श्रद्धापूर्वक इस अन्तराल के समापन की प्रतीक्षा में हैं ।

दीदी की इस गहन तपस्या के पश्चात् उनके पुण्यमयी दिव्य स्पन्दनों से युक्त एवं विशेष दर्शन का सौभाग्य हम सभी को उनके जन्मोत्सव 27  मार्च 2017  को प्राप्त होगा | सभी साधकों से निवेदन है कि वह इस अन्तराल में आत्मसुधार एवं साधना के लिए विशेष समय निकाल कर पुण्य प्राप्त करें, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ सभी के प्रति अभिवादन एवं मंगलकामनाएँ |

VENUE.  :-

ARYA AUDITORIUM

DES RAJ COMPLEX

EAST OF KAILASH

NEAR ISKCON TEMPLE 

DELHI

TIME   :-. 5:30 to 7:30 pm


No comments:

Post a Comment