मून चक्र मैडिटेशन
अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्यान गुरु अर्चना दीदी एक महान व्यक्तितव हैं जिन्होंने ध्यान के उच्च शिखरों को स्पर्श कर दिव्य उपलब्धियाँ प्राप्त कीं । देश - विदेश में उनकी दिव्य उपस्थिति में आयोजित अनेक - अनेक ध्यान शिविरों के माध्यम से असंख्य लोगों के जीवन में आश्चर्यजनक परिवर्तन घटित हुए हैं।
दीदी की विशेषता यही है कि वे सत्र में उपस्थित व्यक्ति को ध्यान की अनुभूति करा देती हैं ।ऐसी ही एक दिव्य अनुभूति का दुर्लभ अवसर हम सभी को प्राप्त हो रहा है - मून चक्र मैडिटेशन के माध्यम से ।
व्यक्ति को अपने हजारों कार्य छोड़कर भी इस अवसर का लाभ मिले तो यह लाभ लेना चाहिए।
यह अवसर होता है जीवन को सफल करने का, सार्थक करने का , भीतर की यात्रा का, कृपा प्राप्ति का। अतः इस अवसर को गंवाना नहीं चाहिए।
मून चक्र मैडिटेशन के लाभ
* सात ऊर्जा केंद्रों --- चक्रों का सक्रियकरण ।
* मन की शांति व तनाव मुक्ति।
* आध्यात्मिक उन्नति एवं परम् सत्ता से एकीकरण।
चंद्रमा की साधना एवं चक्रों की साधना और वह भी ध्यान गुरु अर्चना दीदी जैसे महान सद्गुरु से प्रत्यक्ष कृपा प्राप्ति - करें
No comments:
Post a Comment