*ध्यान गुरु अर्चना दीदी के दो मास की गहन साधना एवं मौन में जाने का समय निकट आ रहा है*
*ध्यान गुरु अर्चना दीदी* का जीवन ध्यान, तपस्या, सेवा एवं आनंद का पर्याय है | जन्म – जन्मान्तरों की ध्यान की संघर्षपूर्ण, सुदीर्घ एवं कठिन यात्रा को दृढ़तापूर्वक पूर्ण कर पाना दीदी जैसे उच्च व्यक्तित्व के लिए ही संभव है | इस यात्रा के विभिन्न सोपानों को पार कर ध्यान में भीतर उतरकर जो कुछ उन्होंने पाया है, वे समाज में वितरित कर रहीं हैं व चारों और आनंद के फूल खिला रही है |
संसार में ध्यान की सुगन्ध बिखेरते– बिखेरते दीदी जैसे महान् सिद्ध कुछ अन्तराल के लिए पुनः अपनी गहन साधना एवं मौन में चले जाते हैं |
साधना से जो कुछ उन्हें प्राप्त होता है वे उसे मानवता को अर्पित कर देते हैं | उनका एक हाथ परम सत्ता के हाथ में होता है तथा एक हाथ जीव कल्याण के लिए संसार के हाथ में | आनंद के सागर में डुबकी लगाने का उनका समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और जब साधना से लौट कर वे समाज के बीच आते हैं तो उनका दर्शन पाकर हम कृतार्थ हो जाते हैं |
ऐसे ही साधना के अंतराल के पश्चात् 27 मार्च 2017 को दीदी पुनः समाज के मध्य में आएँगी | सौभाग्यशाली हैं वे साधक जिन्हें 27 मार्च को उनका पावन दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा |
CELEBRATING LIFE - 2017
27 March 2017 Monday
Des Raj Arya Auditorium
5:30 pm Onwards
No comments:
Post a Comment