ध्यान गुरु अर्चना दीदी द्वारा सूरत में
महालक्ष्मी साधना शिविर
( विशेष चक्र ध्यान शिविर )
( जीवन में समृद्धि, ऐश्वर्य एवं माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने का स्वर्णिम अवसर)
हम सभी जीवन में माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं - सुख, समृद्धि, वैभव, ऐश्वर्य प्राप्त करना चाहते हैं। किंतु अनेक प्रयासों के पश्चात् भी वंछित परिणाम प्राप्त नहीं कर पाते।
ध्यान गुरु अर्चना दीदी के दिव्य मार्गदर्शन में चक्रों की साधना द्वारा समृद्धि व वैभव के द्वार खोलने का दुर्लभ अवसर है - *महालक्ष्मी साधना शिविर*
11th to 13th Aug 2017
Maharaja Agrasen Bhawan
Cities Light
SURAT
यह अवसर है दीदी के मार्गदर्शन में माँ लक्ष्मी के वास्तविक स्वरूप को जानने को, उस ऊर्जा विशेष से जुड़ने का तथा चक्रों के सक्रियकरण का
*विशेष बिंदु - ध्यान गुरु अर्चना दीदी की दिव्य उपस्थिति*
*_महालक्ष्मी साधना शिविर के लाभ_*
--- जीवन में सुख, समृद्धि एवं सफलता की प्राप्ति।
--- कार्यक्षेत्र एवं व्यापार में उन्नति।
--- सांसारिक एवं आध्यात्मिक दोनों क्षेत्रों में सफलता।
--- मन एवं बुद्धि का शुद्धिकरण।
--- जीवन में शांति, प्रेम, सकारात्मकता, स्थिरता व आंनद की प्राप्ति।
--- माँ लक्ष्मी की कृपा के परिणामस्वरूप सौभाग्य वृद्धि।
--- कार्य क्षेत्र एवं समाज में सुयश की प्राप्ति।
--- परिवार में परस्पर स्नेह वृद्धि एवं एकता का समावेश।
* Limited seats
* Entry by first come first serve basis
No comments:
Post a Comment