Sunday, 9 July 2017

Guru Purnima

9 जुलाई, नई दिल्ली, लाजपत नगर, गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्यान गुरु अर्चना दीदी की गरिमामयी उपस्थिति में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस पवित्र तिथि में दीदी के दर्शन, पूजन, वन्दना, स्तवन एवं कृपाएँ प्राप्त करने के लिए साधकगण भारत के विभिन्न स्थानों सूरत, चंडीगढ़, मुम्बई,अंडमान निकोबार आदि से विशेष हर्षोल्लास के साथ पधारे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भजनवर्षा द्वारा हुआ। दीदी के शुभागमन के पश्चात् समाज के विशेष महानुभावों ने पुष्पों द्वारा दीदी का स्वागत अभिनंदन किया। नृत्य प्रस्तुति द्वारा गुरु वंदना, दर्शनम,    दीदी के करकमलों द्वारा संस्था के mobile app एवं समर्पण ध्यान योग dvd का विमोचन , दीदी द्वारा विशेष ध्यान  सत्र, एवं ओजस्वी उद्धबोधन , सद्गुरु आरती आदि कार्यक्रम के महत्वपूर्ण अंग रहे।
दीदी ने सभी साधकों को ध्यान की ऐसी रहस्मय ध्यान विधि का अभ्यास कराया कि उसकी अनुभूति प्राप्त कर सभी साधक कृतार्थ हो उठे।
दीदी ने अपनी वाणी में उद्धबोधन देते हुए सद्गुरु तथा गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला । दीदी ने कहा कि .......
यदपि देश विदेश में निवास करने वाले दीदी के हजारों लाखों शिष्यों ने अपने अपने स्थान पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया। किन्तु दीदी की दिव्य उपस्थिति में मुख्य गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में सम्मलित होने का सौभाग्य दिल्ली वासियों को ही प्राप्त हुआ।

No comments:

Post a Comment