Sunday, 23 July 2017

रक्त दान शिविर ( Blood Donation Camp )

ध्यान गुरु अर्चना दीदी की दिव्य उपस्थिति ,प्रेरणा, एवं  मार्गदर्शन में आयोजित रक्त दान शिविर

रविवार 23 जुलाई 2017, ध्यान गुरु अर्चना दीदी के दिव्य मार्गदर्शन व उपस्थिति में संस्था द्वारा भारतीय सेना के साहसी जवानों के लिए रक्त दान शिविर आयोजित किया गया । इस शिविर में दीदी से दीक्षित तथा श्रद्धायुक्त लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया।
दीदी ने उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए रक्तदान की  महत्ता पर प्रकाश डाला तथा कहा कि इस श्रावण मास में देश की रक्षा में समर्पित, देश के जवानों के लिए रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का कार्य है।
मेजर उज्ज्वल डिमरी ने तुलसी के पौधे से दीदी का अभिनन्दन किया तथा दीदी द्वारा इस सेवा कार्य के प्रोत्साहन  की भूरि- भूरि प्रशंसा की।
सभी रक्तदाताओं ने दीदी का  आशीर्वाद प्राप्त किया ।उन्हें संस्था की ओर से रक्तदान के लिए प्रमाणपत्र ( Certificates )भी प्रदान किए गए।
इस सेवा कार्य में सम्मिलित होकर सभी ने स्वयम् को गौरवान्वित अनुभव किया।


No comments:

Post a Comment