Sunday, 23 July 2017

Mahalakshmi Dhyan Sadhna Shivir

Mahalakshmi Sadhna Shivir ( Special Chakra Meditation Camp) in Surat by world renowned Meditation Guru "ARCHNA DIDI"

(A golden opportunity to receive the grace of Goddess Lakshmi along with prosperity, wealth and success.)

We all want success, prosperity, peace, wealth and fame in our lives. We want the grace of Goddess Lakshmi but inspite of so many efforts fail to receive them.

Under the divine guidance of Meditation Guru "ARCHNA DIDI", a rare opportunity to bring prosperity and wealth in life with Chakra Sadhna is
Mahalashmi Sadhna Shivir

11th to -14th August 2017

Agrasen Bhawan, Surat

This is an opportunity to experience the real form of Goddess Lakshmi, to connect with the Divine cosmic energy and
activate the Chakras, under the divine guidance of DIDI.

Centre of attraction -

Divine presence of Meditation Guru"ARCHNA DIDI"

Benefits of Mahalakshmi Sadhna Shivir

-- Obtaining happiness, prosperity and success in life.

--Success in workplace and business.

--Success in both spiritual as well as worldly prospects.

-- Cleansing of mind and intellect.

--Obtaining peace, selfless love, positivity , balance and bliss in life.

-- Growth in good luck with the grace of Goddess Lakshmi.

--Obtaining fame in society and workplace.

--Growth in love, unity and bonding among family members.

Limited seats

Entry by first come first serve basis.

रक्त दान शिविर ( Blood Donation Camp )

ध्यान गुरु अर्चना दीदी की दिव्य उपस्थिति ,प्रेरणा, एवं  मार्गदर्शन में आयोजित रक्त दान शिविर

रविवार 23 जुलाई 2017, ध्यान गुरु अर्चना दीदी के दिव्य मार्गदर्शन व उपस्थिति में संस्था द्वारा भारतीय सेना के साहसी जवानों के लिए रक्त दान शिविर आयोजित किया गया । इस शिविर में दीदी से दीक्षित तथा श्रद्धायुक्त लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया।
दीदी ने उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए रक्तदान की  महत्ता पर प्रकाश डाला तथा कहा कि इस श्रावण मास में देश की रक्षा में समर्पित, देश के जवानों के लिए रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का कार्य है।
मेजर उज्ज्वल डिमरी ने तुलसी के पौधे से दीदी का अभिनन्दन किया तथा दीदी द्वारा इस सेवा कार्य के प्रोत्साहन  की भूरि- भूरि प्रशंसा की।
सभी रक्तदाताओं ने दीदी का  आशीर्वाद प्राप्त किया ।उन्हें संस्था की ओर से रक्तदान के लिए प्रमाणपत्र ( Certificates )भी प्रदान किए गए।
इस सेवा कार्य में सम्मिलित होकर सभी ने स्वयम् को गौरवान्वित अनुभव किया।


Blood Donation Camp For Army Personnel's

Blood Donation Camp organised under the divine guidance of *Meditation  Guru "ARCHNA DIDI"*.

Sunday, 23 July 2017, under the divine Guidance and Presence of *Meditation Guru "ARCHNA DIDI"*, a blood donation camp was organised for the courageous Armed Forces ( Jawans) of India by the organisation.

Fifty plus devotees and followers of Didi donated  blood in this Divine camp.

Didi addressed the gathering by acknowledging the importance of Blood Donation for the Armed Forces involved in the security of our Nation during the holy month of sawan.

*Maj. Ujjwal Dimri* welcomed Didi with a tulsi plant and appreciated the organization for organising the camp under the guidance of *Dhyan Guru "ARCHNA DIDI"*.

Divine blessings of Didi were showered on all the participants and certificates were also distributed to the Donors by the organisation.

Everybody felt great pride in coming together for the great Noble  Cause.

महालक्ष्मी ध्यान साधना शिवर ( सूरत )

ध्यान गुरु अर्चना दीदी द्वारा सूरत में

महालक्ष्मी साधना शिविर
( विशेष चक्र ध्यान शिविर )

( जीवन में समृद्धि, ऐश्वर्य एवं माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने का स्वर्णिम अवसर)

हम सभी जीवन में माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं - सुख, समृद्धि, वैभव, ऐश्वर्य प्राप्त करना चाहते हैं। किंतु अनेक प्रयासों के पश्चात् भी वंछित परिणाम प्राप्त नहीं कर पाते।
ध्यान गुरु अर्चना दीदी के दिव्य मार्गदर्शन में चक्रों की साधना द्वारा समृद्धि व वैभव के द्वार खोलने का दुर्लभ अवसर है - *महालक्ष्मी साधना शिविर*  


11th to 13th Aug 2017

Maharaja Agrasen Bhawan
Cities Light
SURAT

यह अवसर है दीदी के मार्गदर्शन में माँ लक्ष्मी के वास्तविक स्वरूप को  जानने को, उस ऊर्जा विशेष से जुड़ने का तथा चक्रों के सक्रियकरण का

*विशेष बिंदु   -   ध्यान गुरु अर्चना दीदी की दिव्य उपस्थिति*

*_महालक्ष्मी साधना शिविर के लाभ_*

--- जीवन में सुख, समृद्धि एवं सफलता की प्राप्ति।

--- कार्यक्षेत्र एवं व्यापार में उन्नति।

--- सांसारिक एवं आध्यात्मिक दोनों क्षेत्रों में सफलता।

--- मन एवं बुद्धि का शुद्धिकरण।

--- जीवन में शांति, प्रेम, सकारात्मकता, स्थिरता व आंनद की प्राप्ति।

--- माँ लक्ष्मी की कृपा के परिणामस्वरूप सौभाग्य वृद्धि।

--- कार्य क्षेत्र एवं समाज में सुयश की प्राप्ति।

--- परिवार में परस्पर स्नेह वृद्धि एवं एकता का समावेश।

* Limited seats
* Entry by first come first serve basis

Thursday, 20 July 2017

BLOOD DONATION for Army Personnel's

*Blood Donation*

Blood Donation is one of the most significant contribution that a person can make towards the society. Blood is our Life-sap. Tremendous discoveries and inventions in  science are not yet able to make this magic potion - Blood. Human Blood has no Substitute.

Every Year 4 crore units of Blood is required in our country. And only 5 lakh units are collected . More than 25% people need blood transfusion in their lives. And every 2 seconds someone needs blood in India.

Blood Donation Costs you nothing but can save life. So anyone between 18 – 60 yrs age can donate blood every 3 months. It is harmless and safe for the body. Body regenerates Blood in a few days. Regular Blood Donation prevents one from Heart diseases, Cancer, Anxiety etc.

Blood can be stored for a limited period of time and that is why the Blood Banks need a steady and constant collection. So creating Public Awareness to donate Blood is a healthy gesture and need of the hour.

Keeping this aptitude, Celebrating Life Foundation under the ageis of *Dhyan Guru “ARCHNA DIDI”* welcomes you all to be part of this Noble cause and become a Hero.

“ EVERY ONE CAN BECOME A HERO BY DONATING BLOOD”

( DR. VIMAL MAHIPAL )
Dikshit *Dhyan Guru "ARCHNA DIDI"*

Sunday, 16 July 2017

Selfless Service ( NOIDA )

Sunday 16th July in evening 2017:-

Internationally acclaimed Meditation Guru - "ARCHNA DIDI's"* special blessings for the children of domestic workers school run by Sewa Samiti mandal  RSS.

Children were taught moral values, yoga, pranayama right technique.
Kids have recite shlokas ,poetry,
Bharat Mata Aarti etc
School Bags,moral story books,Note books, colour box and pencil box were distribute to school students.
Dinner and light snacks  were distribute by   CLF Family  to them.

Thank you Didi for providing us wonderful opportunity to serve.
Today is a blessed day for everyone.

Glimpses of the special NGO activity:-

BlOOD DONATION CAMP


BLOOD DONATION CAMP
for
ARMED SERVICES
under the divine presence of
Meditation Guru, " ARCHNA DIDI"

Date :- 23rd July 2017
BLOOD DONATION CAMP

Time :- 10:00 am

Venue :- ARMED FORCES TRANFUSION CENTRE,  SADAR BAZAR, Delhi Cantonment, New Delhi...

This Blood Donation Camp is for our Armed Service Professionals those who are always ready to sacrifice their lives for our Safety. This is a small initiative to help them.

Kindly share your names. Its a initiative thought by our Grant Master Meditation Guru "ARCHNA DIDI " to do something for our Armed Service Professional... lets join hands and come  together for this noble cause.


Selfless Service

Sunday 16th July 2017:-

Internationally acclaimed Meditation Guru - "ARCHNA DIDI's" special blessings showered on the children of  _National Blind Adult Education & Vocational Training Centre (Regd)_, Sec-20, Rohini, Pooth Kalan,Delhi (NGO for Blinds).

Children were taught moral values, yoga, pranayama right technique.
Lunch and light snacks &fruits were distribute by DIDI and CLF Volunteers to them.

*Glimpses of the special NGO activity*:-

Sunday, 9 July 2017

Guru Purnima

9 जुलाई, नई दिल्ली, लाजपत नगर, गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्यान गुरु अर्चना दीदी की गरिमामयी उपस्थिति में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस पवित्र तिथि में दीदी के दर्शन, पूजन, वन्दना, स्तवन एवं कृपाएँ प्राप्त करने के लिए साधकगण भारत के विभिन्न स्थानों सूरत, चंडीगढ़, मुम्बई,अंडमान निकोबार आदि से विशेष हर्षोल्लास के साथ पधारे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भजनवर्षा द्वारा हुआ। दीदी के शुभागमन के पश्चात् समाज के विशेष महानुभावों ने पुष्पों द्वारा दीदी का स्वागत अभिनंदन किया। नृत्य प्रस्तुति द्वारा गुरु वंदना, दर्शनम,    दीदी के करकमलों द्वारा संस्था के mobile app एवं समर्पण ध्यान योग dvd का विमोचन , दीदी द्वारा विशेष ध्यान  सत्र, एवं ओजस्वी उद्धबोधन , सद्गुरु आरती आदि कार्यक्रम के महत्वपूर्ण अंग रहे।
दीदी ने सभी साधकों को ध्यान की ऐसी रहस्मय ध्यान विधि का अभ्यास कराया कि उसकी अनुभूति प्राप्त कर सभी साधक कृतार्थ हो उठे।
दीदी ने अपनी वाणी में उद्धबोधन देते हुए सद्गुरु तथा गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला । दीदी ने कहा कि .......
यदपि देश विदेश में निवास करने वाले दीदी के हजारों लाखों शिष्यों ने अपने अपने स्थान पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया। किन्तु दीदी की दिव्य उपस्थिति में मुख्य गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में सम्मलित होने का सौभाग्य दिल्ली वासियों को ही प्राप्त हुआ।

Friday, 7 July 2017

GURU PURNIMA MAHOTSAV

स्नेहिल आमंत्रण

गुरु पूर्णिमा महोत्सव

गुरु पूर्णिमा गुरु शिष्य के स्नेहिल सम्बन्ध का वह महत्वपूर्ण पर्व है जिसकी शिष्य वर्ष भर प्रतीक्षा करते हैं।
प्रतिमाह शुक्लपक्ष प्रतिपदा से चन्द्रमा अपनी एक - एक कला को बढ़ाता हुआ पूर्णिमा के दिन
16 कलाओं से युक्त हो जाता है। अतः पूर्णिमा के दिन गुरु के दर्शन अति उत्तम माने जाते हैं ।
उसमें भी आषाढ़ की पूर्णिमा वह पावन तिथि है जिसे गुरुपूर्णिमा कहा जाता है । गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु के दर्शन, पूजन, वन्दन वह दुर्लभ क्षण हैं जो शिष्य को अपूर्णता से पूर्णता की ओर ले जाते हैं तथा गुरु शिष्य संबन्ध को और प्रगाढ़ करते हैं।
इस दिन गुरु पूजन हमारी प्राचीन गौरवपूर्ण परम्परा है। इस दिन गुरु ब्रह्मा, विष्णु, महेश सभी दैवी शक्तियों से सम्पन्न होकर अपने दिव्य स्वरूप में स्थित होते हैं।

ध्यान गुरु "अर्चना दीदी" के दिव्य सान्निध्य में 9 जुलाई 2017 को
आयोजित यह गुरु पूर्णिमा महोत्सव अति विशेष है। यह अवसर है दीदी की कृपा वर्षा में भीग कर सौभाग्य जागृत करने का, दीदी के दिव्य स्वरूप के दर्शन कर पवित्र होने का, सद्गुरु के रूप में दीदी जैसी दिव्य आत्मा को पाकर उनके प्रति आभार अभिव्यक्त करने का। यह अवसर है दीदी के चरण कमलों में श्रद्धा सुमन अर्पित करने का। यह अवसर है अपने आंतरिक कल्मषों  से मुक्त होने के लिए गुरु से प्रार्थना करने का । यह अवसर है आत्म चिंतन, आत्म मंथन , आत्मविश्लेषण तथा आत्म सुधार का ।
यह अवसर है समस्त त्रुटियों व अपराधों के लिए गुरु से क्षमा प्रार्थना का।

यद्यपि सदैव ही ध्यान गुरु अर्चना दीदी की अलौकिक छवि के दर्शन मात्र से उस परम की झलक मिलने लगती है । किन्तु गुरु पूर्णिमा के पावन दिन दीदी का दर्शन पूजन, मानो जन्म जन्मान्तरों के पुण्यों का फल है।

इस शुभ दिन हमें दीदी की उपस्थिति में ध्यान का दुर्लभ अवसर मिल रहा है । इससे बढ़कर सौभाग्य भला क्या होगा !!!

आइये इस महोत्सव में सम्मिलित होकर इन दुर्लभ, दिव्य, अविस्मणीय क्षणों का पूर्ण लाभ प्राप्त करें।

कार्यक्रम विवरण

दिनांक :  9 जुलाई 2017, रविवार
समय :  सायं 6:00 से 8:00

स्थान : सनातन धर्म मन्दिर लाजपत नगर III
दिल्ली

आप अभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।