Sunday, 18 June 2017

MEDITATION and International Yoga Day Session

18 जून 2017, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में,  अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्यान गुरु "अर्चना दीदी" की दिव्य उपस्थिति में संस्था द्वारा दिल्ली पुलिस के सहयोग से निःशुल्क ध्यान सत्र एवं आत्मरक्षा कार्यशाला आयोजित की गई । यह ध्यान सत्र लोधी गार्डन दिल्ली में प्रातः 6:30 से 8:00 बजे आयोजित किया गया।

दीदी के मार्गदर्शन में यह संस्था समाज की सेवा में तीव्र गति से कार्यरत है। ध्यान ,योग ,प्राणायाम एवं सुविचारों द्वारा मानव जीवन को उन्नत करना ही इस संस्था का लक्ष्य है । साथ ही यह समाज के पिछड़े वर्ग --- विकलांग, अनाथ, निर्धन बच्चों एवं लोगों के लिए अनेक सेवा प्रकल्प आयोजित करती है।
दीदी ने ध्यान का अभ्यास कराकर सभी को आनंदपूर्ण कर दिया।

दीदी ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि ध्यान एवं योग के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। दीदी ने आत्मरक्षा का महत्व भी समझाया।

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि रहे ----

श्री जगदीश टाइटलर, Ex. Cabinet Minister, Govt.of India, श्री रतनलाल जी, President, All India Spices Importers Exporters Association,

श्री शांति भाई जी, President Gem and Jewellery Trade Council Of India ( GJTCI )
Utkarsh Group Ahmedabad,

श्री गौरव गुप्ता , अध्यक्ष, राजस्थानी अकादमी,

हाजी शकील सैफीजी
National President Of Muslim Yuva Aatankwaad Virodhi Samiti.

नस़रुदीन सैफी, Member, Delhi State Haj Committee
तथा

आत्म रक्षा कार्यशाला के लिए ध्यान गुरु "अर्चना दीदी "से दीक्षित मुम्बई से पधारे श्री जुगनू नन्दा जी 7degree Black Belt Holder.

1 comment:

  1. workshop in self defence boost the confidence n instills courage in oneself.It's the need of hour.Thankyou didi..pranam. .

    ReplyDelete