Sunday, 4 June 2017

वृक्षारोपण ध्यान गुरु 'अर्चना दीदी' के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्यान गुरु "अर्चना दीदी" के मार्गदर्शन में रोशनारा बाग, शक्ति नगर,दिल्ली में वृक्षारोपण |

3 जून २०१७ अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्यान गुरु "अर्चना दीदी" के दिव्य मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से ३०१ पौधों का आरोपण रोशनारा बाग,दिल्ली में किया गया | इन पौधों में कल्प वृक्ष, रुद्राक्ष, बेलपत्र, पीपल, नीम, अशोक, गुलमोहर, मोलसारी, अल्स्टोनिया, पपरि, कपूर, बोतल पाम , कचनार, आदि (Kalpvriksh, Rudraksh, Bel Pattar, Peepal, Neem, Ashok, Gulmohar, Molsari, Alestonia, Papri, , Kapoor, Bottle Palm, Kachnaar etc) सम्मिलित थे।दीदी ने स्वयं विशेष पूजा कर वृक्षारोपण किया।
दीदी की प्रेरणा से दीदी से दीक्षित साधकों ने विशेष पूजा कर अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम पर यह पौधे आरोपित किए तथा सभी ने स्वयं खाद एवं पानी देकर उनकी देखभाल का संकल्प किया |

दीदी ने सभी को सम्बोधित करते हुए पर्यावरण शुद्धि में वृक्षों की विशेष भूमिका पर बल दिया तथा इसके प्रति जागरूकता उत्पन्न करते हुए लोगों को अधिकाधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया | दीदी ने कहा कि वृक्ष भगवान् शिव की भांति कार्बन डाइआॅक्साइड रूपी विष पान कर आॅक्सीजन रूपी अमृत पर्यावरण को देकर समस्त प्राणी मात्र पर उपकार करते हैं | वृक्षों को भगवान शिव की जटाएं भी कहा गया है |

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि रहे -

श्री जोगीराम जैन निगम पार्षद, वार्ड नं 78 NDMC
श्री नानक चंद DY. DIRECTOR horticulture North Zone , दीदी से दीक्षित भारत भूषण जी, Financial Advisor, and CEO BBMB चंदीगड़ ,
श्री शांति भाई जी ,अहमदाबाद सेPresident Gem and Jewellery Trade Council Of India ( GJTCI )
Utkarsh Group Ahm., shri Gaurav Gupta
, Rajasthan Academy
के.एन. सिहं. राठौड़, एडवोकेट ,अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल विश्व क्षत्रिय महासभा



No comments:

Post a Comment