Thursday, 6 October 2016

दीपावली के अवसर पर आइए अपने सौभाग्य को जगाएं।


परम पूज्य ध्यान गुरू “अर्चना दीदी” के प्रकाशमयी सान्निध्य में दीपावली के शुभ उपलक्ष्य में

“दीपावली महोत्सव कार्यक्रम”

29 अक्टूबर 2016 ( 8:00 am)
SANATAN DHARM MANDIR - LAJPAT NAGAR III ( NEWDELHI )

कार्यक्रम विवरण
प्रातः 8:00 बजे - लक्ष्मी - गणेश पूजन एवं यज्ञ
                         9:00 बजे- दर्शनम् एवं भजन
                         9:30 बजे - ध्यान एवं आशीर्वचन

दीपावली के अवसर पर आइए अपने सौभाग्य को जगाएं।

दीपावली का यह त्यौहार प्रकाश की दिव्य किरणों के साथ निकट आ रहा है | इस उपलक्ष्य में दीप प्रज्वलन द्वारा घर आंगन को तो प्रकाशित करें ही , साथ ही आइए अपने हृदय मंदिर में भी ज्ञान, भक्ति, ध्यान तथा साधना के दीप प्रज्वलित करने का प्रयास करें | परम पूज्य “ अर्चना दीदी “ की असीम अनुकम्पा से, उनके प्रकाशमयी सान्निध्य का लाभ प्राप्त करें, अपने अन्तःकरण को प्रकाशित करें ताकि दीपावली का यह पर्व हमारे जीवन में प्रसन्नता, शांति, प्रेम, सौम्यता, उत्साह व उमंग का प्रकाश लेकर आए|

आप सभी इस दीपावली महोत्सव में दीदी द्वारा निर्देशित विशेष लक्ष्मी – गणेश पूजन, यज्ञ एवं ध्यान में इष्ट मित्रों सहित, सपरिवार उत्साहपूर्वक सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित हैं |

CELEBERATING LIFE FOUNDATION      9999303130, 9213444499

2 comments:

  1. Waiting eagerly for the divine blessings....

    ReplyDelete
  2. Truely a great day to recieve divine blessings...:-)

    ReplyDelete