Tuesday, 14 November 2017

Third Eye Chakra Meditation

अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्यान गुरु अर्चना दीदी द्वारा सम्पन्न हुआ  THIRD EYE CHAKRA MEDITATION

९ से १२ नवम्बर  , क्लब २६, नोएडा  में सेलिब्रेटिंग लाइफ  फाउंडेशन द्वारा आयोजित THIRD EYE चक्र साधना द्वारा नोएडा निवासियों को ध्यान गुरु अर्चना दीदी के दिव्य सान्निध्य में चक्र साधना का दुर्लभ अवसर प्राप्त हुआ | नोएडा ही नहीं अपितु दिल्ली , गुजरात, गाजियाबाद, फरीदाबाद , नागालैंड आदि से भी साधकगण उपस्थित हुए |

दीदी ने उपस्थित सभी साधकों को भारत की प्राचीन अध्यात्म विद्या – चक्र साधना की शक्तिशाली ध्यान विधियों का अभ्यास कराया जिससे साधकों को दिव्य अनुभूतियाँ प्राप्त हुईं | साधकों में उपस्थित प्रत्येक कार्यक्षेत्र के लोग – समाजसेवी, बुद्धिजीवी वर्ग – शिक्षक, इंजीनियर, डॉक्टर, व्यापारी वर्ग, भारतीय सेना आयुक्त , आध्यात्मिक जिज्ञासु, गृहणियां, स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी आदि सभी को प्रत्यक्ष दीदी से      प्राणायाम, यौगिक क्रियाएं आदि सीखने का अवसर प्राप्त हुआ जो कि एकाग्रता वृद्धि व सौभाग्य वृद्धि , शारीरिक   व मानसिक रोगों – डिप्रेशन ,anxiety  ,  तनाव आदि से राहत में विशेष लाभकारी है |

दीदी ने भारत की अमूल्य धरोहर अध्यात्म विद्या के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा साधकों के प्रश्नों के उत्तर प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया |

कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि रहे - अध्यक्ष  FUNRWA नोएडा – श्री एन . पी . सिंह जी , क्लब २६ नोएडा के अध्यक्ष श्री. आर. के. खोसला जी आदि |

समस्त साधकों ने दीदी से समय- समय पर शिविर आयोजन के माध्यम से   नोएडा  आगमन तथा मार्गदर्शन का विनम्र अनुरोध किया |

दीदी की आज्ञा से प्रत्येक रविवार नोएडा में दीदी के शिष्यों द्वारा सामूहिक ध्यान सत्र का आयोजन किया जाता है जिसमें आप सभी आमंत्रित हैं |

No comments:

Post a Comment