Tuesday, 14 November 2017

Third Eye Chakra Meditation

अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्यान गुरु अर्चना दीदी द्वारा सम्पन्न हुआ  THIRD EYE CHAKRA MEDITATION

९ से १२ नवम्बर  , क्लब २६, नोएडा  में सेलिब्रेटिंग लाइफ  फाउंडेशन द्वारा आयोजित THIRD EYE चक्र साधना द्वारा नोएडा निवासियों को ध्यान गुरु अर्चना दीदी के दिव्य सान्निध्य में चक्र साधना का दुर्लभ अवसर प्राप्त हुआ | नोएडा ही नहीं अपितु दिल्ली , गुजरात, गाजियाबाद, फरीदाबाद , नागालैंड आदि से भी साधकगण उपस्थित हुए |

दीदी ने उपस्थित सभी साधकों को भारत की प्राचीन अध्यात्म विद्या – चक्र साधना की शक्तिशाली ध्यान विधियों का अभ्यास कराया जिससे साधकों को दिव्य अनुभूतियाँ प्राप्त हुईं | साधकों में उपस्थित प्रत्येक कार्यक्षेत्र के लोग – समाजसेवी, बुद्धिजीवी वर्ग – शिक्षक, इंजीनियर, डॉक्टर, व्यापारी वर्ग, भारतीय सेना आयुक्त , आध्यात्मिक जिज्ञासु, गृहणियां, स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी आदि सभी को प्रत्यक्ष दीदी से      प्राणायाम, यौगिक क्रियाएं आदि सीखने का अवसर प्राप्त हुआ जो कि एकाग्रता वृद्धि व सौभाग्य वृद्धि , शारीरिक   व मानसिक रोगों – डिप्रेशन ,anxiety  ,  तनाव आदि से राहत में विशेष लाभकारी है |

दीदी ने भारत की अमूल्य धरोहर अध्यात्म विद्या के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा साधकों के प्रश्नों के उत्तर प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया |

कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि रहे - अध्यक्ष  FUNRWA नोएडा – श्री एन . पी . सिंह जी , क्लब २६ नोएडा के अध्यक्ष श्री. आर. के. खोसला जी आदि |

समस्त साधकों ने दीदी से समय- समय पर शिविर आयोजन के माध्यम से   नोएडा  आगमन तथा मार्गदर्शन का विनम्र अनुरोध किया |

दीदी की आज्ञा से प्रत्येक रविवार नोएडा में दीदी के शिष्यों द्वारा सामूहिक ध्यान सत्र का आयोजन किया जाता है जिसमें आप सभी आमंत्रित हैं |

Third Eye Chakra Meditation

अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्यान गुरु अर्चना दीदी द्वारा सम्पन्न हुआ  THIRD EYE CHAKRA MEDITATION

९ से १२ नवम्बर  , क्लब २६, नोएडा  में सेलिब्रेटिंग लाइफ  फाउंडेशन द्वारा आयोजित THIRD EYE चक्र साधना द्वारा नोएडा निवासियों को ध्यान गुरु अर्चना दीदी के दिव्य सान्निध्य में चक्र साधना का दुर्लभ अवसर प्राप्त हुआ | नोएडा ही नहीं अपितु दिल्ली , गुजरात, गाजियाबाद, फरीदाबाद , नागालैंड आदि से भी साधकगण उपस्थित हुए |

दीदी ने उपस्थित सभी साधकों को भारत की प्राचीन अध्यात्म विद्या – चक्र साधना की शक्तिशाली ध्यान विधियों का अभ्यास कराया जिससे साधकों को दिव्य अनुभूतियाँ प्राप्त हुईं | साधकों में उपस्थित प्रत्येक कार्यक्षेत्र के लोग – समाजसेवी, बुद्धिजीवी वर्ग – शिक्षक, इंजीनियर, डॉक्टर, व्यापारी वर्ग, भारतीय सेना आयुक्त , आध्यात्मिक जिज्ञासु, गृहणियां, स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी आदि सभी को प्रत्यक्ष दीदी से      प्राणायाम, यौगिक क्रियाएं आदि सीखने का अवसर प्राप्त हुआ जो कि एकाग्रता वृद्धि व सौभाग्य वृद्धि , शारीरिक   व मानसिक रोगों – डिप्रेशन ,anxiety  ,  तनाव आदि से राहत में विशेष लाभकारी है |

दीदी ने भारत की अमूल्य धरोहर अध्यात्म विद्या के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा साधकों के प्रश्नों के उत्तर प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया |

कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि रहे - अध्यक्ष  FUNRWA नोएडा – श्री एन . पी . सिंह जी , क्लब २६ नोएडा के अध्यक्ष श्री. आर. के. खोसला जी आदि |

समस्त साधकों ने दीदी से समय- समय पर शिविर आयोजन के माध्यम से   नोएडा  आगमन तथा मार्गदर्शन का विनम्र अनुरोध किया |

दीदी की आज्ञा से प्रत्येक रविवार नोएडा में दीदी के शिष्यों द्वारा सामूहिक ध्यान सत्र का आयोजन किया जाता है जिसमें आप सभी आमंत्रित हैं |

Monday, 6 November 2017

THIRD EYE CHAKRA MEDITATION ( Noida )

आप सभी सादर सप्रेम एक मीठी सी मुस्कुराहट के साथ आमंत्रित है।
इस दिव्य अवसर का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।



अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्यान गुरु अर्चना दीदी के दिव्य सान्निध्य में नौएडा क्लब 26  के विंध्याचल हाल ,में विशेष एवं विशाल ध्यान शिविर 9 नवम्बर से 12 नवम्बर 2017 तक

सैक्टर 26 में होने जा रहा है।




Third Eye Chakra Meditation


सूक्ष्म शरीर में उपस्थित ऊर्जा के सात केंद्रों में आज्ञा चक्र ( Third Eye ) अत्यंत शक्तिशाली एवं महत्वपूर्ण चक्र है।
यह चक्रों के रहस्मयी संसार का प्रवेश द्वार है । इसे गुरु चक्र भी कहा जाता है । यही भगवान् शिव का तीसरा नेत्र है । इस चक्र के सक्रियकरण से सभी चक्रों के सक्रियकरण का मार्ग खुलता है।

"Third Eye" चक्र साधना शिविर के लाभ:



* आज्ञा चक्र का सक्रियकरण।
* मन, बुद्धि एवं शरीर की पवित्रता।
* भौतिक तथा आध्यात्मिक - दोनों क्षेत्रों में सफलता ।
* शारीरिक एवं मानसिक नीरोगता में सहायता।
( तनाव, अवसाद, घबराहट आदि के उपचार में सहायक )

* एकाग्रता, इच्छा शक्ति, सकारात्मकता, स्वनियंत्रण व ऊर्जा स्तर में वृद्धि।
* आंतरिक शक्तियों व क्षमताओं का जागरण एवं दूरदर्शिता आदि में वृद्धि।
* सौभाग्य में वृद्धि।




टीम अर्चना दीदी!!
सेलिब्रेटिंग लाइफ़ फैमिली!!