परम पूज्य ध्यान गुरू “अर्चना दीदी” के प्रकाशमयी सान्निध्य में दीपावली के शुभ उपलक्ष्य में
“दीपावली महोत्सव कार्यक्रम”
29 अक्टूबर 2016 ( 8:00 am)
SANATAN DHARM MANDIR - LAJPAT NAGAR III ( NEWDELHI )
कार्यक्रम विवरण
प्रातः 8:00 बजे - लक्ष्मी - गणेश पूजन एवं यज्ञ
9:00 बजे- दर्शनम् एवं भजन
9:30 बजे - ध्यान एवं आशीर्वचन
दीपावली के अवसर पर आइए अपने सौभाग्य को जगाएं।
दीपावली का यह त्यौहार प्रकाश की दिव्य किरणों के साथ निकट आ रहा है | इस उपलक्ष्य में दीप प्रज्वलन द्वारा घर आंगन को तो प्रकाशित करें ही , साथ ही आइए अपने हृदय मंदिर में भी ज्ञान, भक्ति, ध्यान तथा साधना के दीप प्रज्वलित करने का प्रयास करें | परम पूज्य “ अर्चना दीदी “ की असीम अनुकम्पा से, उनके प्रकाशमयी सान्निध्य का लाभ प्राप्त करें, अपने अन्तःकरण को प्रकाशित करें ताकि दीपावली का यह पर्व हमारे जीवन में प्रसन्नता, शांति, प्रेम, सौम्यता, उत्साह व उमंग का प्रकाश लेकर आए|
आप सभी इस दीपावली महोत्सव में दीदी द्वारा निर्देशित विशेष लक्ष्मी – गणेश पूजन, यज्ञ एवं ध्यान में इष्ट मित्रों सहित, सपरिवार उत्साहपूर्वक सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित हैं |
CELEBERATING LIFE FOUNDATION 9999303130, 9213444499