Wednesday, 14 February 2018

Celebrating DHYAN UTSAV 2018

Greetings from Celebrating Life Foundation!!

Sub: Tuesday , 27thMarch 2018 

Respected Sir,

We are pleased to introduce ourselves in the name of Celebrating Life Foundation. As the name suggests this foundation believes in making the life of an individual a celebration. Founded by renowned Meditation Guru-ARCHNA DIDI, it aims at spreading happiness, peace and sense of wellbeing among the masses. We aim at working on the inner self of an individual which helps in blossoming the overall personality of a person irrespective of caste, creed & religion.

In continuation of our series of workshops, we are organizing a special workshop “Celebrating Life-2018” on the auspicious occasion of the birthday of our revered chairperson of Celebrating Life Foundation, Meditation Guru-ARCHNA DIDI on 27thMarch 2018 from 5:30 to 7:30 pm at Arya Auditorium, Desraj Campus, East of Kailash, New Delhi -110065.

We will be highly grateful if you can spare sometime of your schedule to grace the occasion.
Prior confirmation is highly appreciable to make the necessary arrangements.

Thanking You,


Celebrating Life Foundation

DHYAN UTSAV 2018

DIVINE BIRTHDAY INVITATION 2018

Invitation

DHYAN UTSAV - 2018

(Birthday of revered spiritual master Meditation Guru, "ARCHNA DIDI")

Date: - 27th March 2018
Time: - 05:15 pm onward
Venue: - Arya Auditorium,  Desraj Parisar, East of Kailash

LAUNCH OF 2 BOOKS on Birthday of Meditation Guru, “ARCHNA DIDI”

On this auspicious occasion of Birthday of Meditation Guru, "ARCHNA DIDI",Celebrating Life Foundation launching 
Two new books sharing vast Indian Spiritual Science and culture 

These books will have selected topics which have been shared by Meditation Guru, “ARCHNA DIDI” in her various discourses about Indian Spiritual Science, Health and Wellness 

The distribution of the books will takes place in all the programs conducted by DIDI in Delhi, other states of India and Abroad. 

It is well known that every divine and noble work is successful when many people come forward and contribute generously. It is our earnest request to the society at large and the great philanthropists to support generously the cause of service to the mankind. 

We would like to express that we look forward for the contribution also by means of Advertisement in books. We truly believe that this will not just support the divine occasion and help in making and publishing a very useful literature for the society but will also increase the presence of your organisation to a very well educated section of the society across the globe.

Relevant Data & Advertisement Tariff are detailed here under

Size of Book - 8.5" by 5.25"

Advertisement Tariff:
  
Main Back Cover inside Full Page (Colour)-Rs. 35000.00 (Only one advertisement in both the books)

Full Page (Colour) - Rs. 20,000.00

Full Page (B/W) - Rs. 4000.00

Half Page (B/W) - Rs. 2500.00

Last date of confirmation for advertisement is 12th March 2018. For support and contribution for a good cause one is always welcome.

We earnestly solicit your cooperation. 

Hoping to hear from you soon
.
Looking forward for your kind and generous support.

Please Contact us on the following numbers for confirmation. 


Regards,
ArchnaDidi, Team
CELEBRATING LIFE FOUNDATION 
24, PARK VIEW APPARTMENTS 
DWARKA SEC 12
NEW DELHI 110078
Tel :-
Surat :- 9327332890,9824108236,9824051268,9374512474
Delhi :- +91-9999303130, +91- 8800750750 & +91 – 9213444499
Email :- h.h.archnadidi@gmail.com


FOLLOW US ON 
Email :- h.h.archnadidi@gmail.com
Facebook : facebook.com/Meditation- Guru-Archna-Didi
Twitter :- twitter.com/ArchnaDidi
 Speaking Tree :- speakingtree.in/meditation- guru-archna-didi
Instagram :- www.instagram.com/archnadidi
Youtube :- MeditationGuru ArchnaDidi

Sunday, 11 February 2018

अच्छी आदतें जरूरी

नौ आदते आपके जीवन में अवशय होनी चाईए – पढ़े और सभी को बताए

घरेलू उपचार
१)
अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो यह निश्चित है
कि आपको यश, सम्मान अगर मुश्किल से मिल भी जाता है तो कभी टिकेगा ही नहीं . wash basin में ही यह काम कर आया करें ! यश,मान-सम्मान में अभिवृध्दि होगी।

२)
जिन लोगों को अपनी जूठी थाली या बर्तन वहीं उसी जगह पर छोड़ने की आदत होती है उनको सफलता कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती.!
बहुत मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे लोग अच्छा नाम नहीं कमा पाते.! अगर आप अपने जूठे बर्तनों को उठाकर उनकी सही जगह पर रख आते हैं तो चन्द्रमा और शनि का आप सम्मान करते हैं ! इससे मानसिक शांति बढ़ कर अड़चनें दूर होती हैं।

३)
जब भी हमारे घर पर कोई भी बाहर से आये, चाहे मेहमान हो या कोई काम करने वाला, उसे स्वच्छ पानी ज़रुर पिलाएं !
ऐसा करने से हम राहु का सम्मान करते हैं.!
जो लोग बाहर से आने वाले लोगों को हमेशा स्वच्छ पानी  पिलाते हैं उनके घर में कभी भी राहु का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता.! अचानक आ पड़ने वाले कष्ट-संकट नहीं आते।

४)
घर के पौधे आपके अपने परिवार के सदस्यों जैसे ही होते हैं, उन्हें भी प्यार और थोड़ी देखभाल की जरुरत होती है.!
जिस घर में सुबह-शाम पौधों को पानी दिया जाता है तो हम बुध, सूर्य और चन्द्रमा का सम्मान करते हुए परेशानियों का डटकर सामना कर पाने का सामर्थ्य आ पाता है ! परेशानियां दूर होकर सुकून आता है।
जो लोग नियमित रूप से पौधों को पानी देते हैं, उन लोगों को depression, anxiety जैसी परेशानियाँ नहीं पकड़ पातीं.!

५)
जो लोग बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते, मोज़े इधर-उधर फैंक देते हैं, उन्हें उनके शत्रु बड़ा परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए अपने चप्पल-जूते करीने से लगाकर रखें, आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी।

६)
उन लोगों का राहु और शनि खराब होगा, जो लोग जब भी अपना बिस्तर छोड़ेंगे तो उनका बिस्तर हमेशा फैला हुआ होगा, सिलवटें ज्यादा होंगी, चादर कहीं, तकिया कहीं, कम्बल कहीं ?
उसपर ऐसे लोग अपने पुराने पहने हुए कपडे़ तक फैला कर रखते हैं ! ऐसे लोगों की पूरी दिनचर्या कभी भी व्यवस्थित नहीं रहती, जिसकी वजह से वे खुद भी परेशान रहते हैं और दूसरों को भी परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए उठते ही स्वयं अपना बिस्तर समेट दें.! जीवन आश्चर्यजनक रूप से सुंदर होता चला जायेगा।

७)
पैरों की सफाई पर हम लोगों को हर वक्त ख़ास ध्यान देना चाहिए, जो कि हम में से बहुत सारे लोग भूल जाते हैं ! नहाते समय अपने पैरों को अच्छी तरह से धोयें, कभी भी बाहर से आयें तो पांच मिनट रुक कर मुँह और पैर धोयें.!
आप खुद यह पाएंगे कि आपका चिड़चिड़ापन कम होगा, दिमाग की शक्ति बढे़गी और क्रोध
धीरे-धीरे कम होने लगेगा.! आनंद बढ़ेगा।

८)
रोज़ खाली हाथ घर लौटने पर धीरे-धीरे उस घर से लक्ष्मी चली जाती है और उस घर के सदस्यों में नकारात्मक या निराशा के भाव आने लगते हैं.!
इसके विपरीत घर लौटते समय कुछ न कुछ वस्तु लेकर आएं तो उससे घर में बरकत बनी रहती है.!
उस घर में लक्ष्मी का वास होता जाता है.! हर रोज घर में कुछ न कुछ लेकर आना वृद्धि का सूचक माना गया है.!
ऐसे घर में सुख, समृद्धि और धन हमेशा बढ़ता जाता है और घर में रहने वाले सदस्यों की भी तरक्की होती है.!

९)
जूठन बिल्कुल न छोड़ें । ठान लें । एकदम तय कर लें। पैसों की कभी कमी नहीं होगी।
अन्यथा नौ के नौ गृहों के खराब होने का खतरा सदैव मंडराता रहेगा। कभी कुछ कभी कुछ । करने के काम पड़े रह जायेंगे और समय व पैसा कहां जायेगा पता ही नहीं चलेगा।

अच्छी बातें बाँटने से दोगुनी तो होती ही हैं

– अच्छी बातों का महत्त्व समझने वालों में आपकी इज़्जत भी बढ़ती है