#Day 2 of "ARCHNA DIDI Anaaj Yojna" initiative
During these hard times when due to the #lockdown in #Delhi and surrounding regions, many people have lost their jobs and are without any kind of work. Some of these people like electricians, tailors, cobblers and the rickshaw pullers who assisted us in our daily routine affairs and have run out of food, required help.
In this regard, Amrit Path Sansthan - a #spiritual & #social organization with the divine guidance of #"Meditation Guru - ARCHNA DIDI" stepped up its efforts through the Anaaj Yojna drive to provide ration and basic hygiene products to these needy people and their families.
Be a part of the Anaaj Yojna initiative and donate generously to help your fellow beings in their time of need.
All those who want to #donate in this noble cause , Kindly contact:-
Ms. Nisha Singhal -+919818778555
#positivequotes #helpingpeople #Unite2fightCorona #inspirational #india #corona #guru #archnadidi #amritpathsansthan #clf #Covid 19 #Coronavirus #helpothers #donation #sewa #meditation #anaajsewa #motivational #spiritual #social #celebratinglifefoundation #meditationguruarchnadidi #dhyanguruarchnadidi
# दूसरा दिन "अर्चना दीदी अनाज योजना" अभियान
#महामारी के इस कठिन समय में तालाबंदी के कारण #दिल्ली तथा दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में हमारी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले हमारे सहायक जैसे मोची, धोबी, इस्त्रीवाले, बिजली वाले एवं रिक्शा चालक आदि बहुत से लोगों को अपनी आजीविका से हाथ धोना पड़ा। उनके पास अन्य कोई और काम भी नहीं है जिस कारण उन्हें आज बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । ये लोग भोजन जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति भी नहीं कर पा रहे हैं ।
इसी को ध्यान में रखते हुए "#ध्यान शुरू अर्चना दीदी" के मार्गदर्शन में "#अमृत पथ संस्थान" ने ऐसे लोगों के परिवार की सहायता के लिए अनाज दान अभियान शुरू किया है जिसके अंतर्गत उन्हें राशन एवं सामान्य स्वच्छता उत्पाद उपलब्ध करवाया जाएगा।
आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस अनाज दान अभियान में अपना सक्रिय सहयोग देकर उदार ह्रदय से दान करें ।
इस पुनीत कार्य के लिए जो भी सज्जन #दान करने के इच्छुक हों कृपया इस नंबर पर संपर्क करें:
श्रीमती निशा सिंघल- +919818778555
#सकारात्मक विचार #जन- जन की सहायता #कोरोना के विरुद्ध एकीकरण #प्रेरणादायक #भारत #कोरोना #गुरु #अर्चना दीदी #अमृत पथ संस्थान #सीएलएफ #कोविड19 #कोरोना वायरस #परोपकार #दान #सेवा #मेडिटेशन #ध्यान #अनाज सेवा #प्रेरक #अध्यात्मिक #सामाजिक #सेलिब्रेटिंग लाइफ फाऊंडेशन #मेडिटेशन गुरु अर्चना दीदी #ध्यान गुरु अर्चना दीदी #सेवा